Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Jul, 2025 11:09 PM

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार रात ग्राम चिचोली खापा निवासी सुनील धुर्वे के घर में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई
बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार रात ग्राम चिचोली खापा निवासी सुनील धुर्वे के घर में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई, जब 15 वर्षीय बालिका खिड़की के पास कुछ सामान लेने गई थी और वहां उसे अचानक एक करीब 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा नजर आया। बालिका की सूझबूझ और किस्मत से उसकी जान बच गई।
परिजनों ने तत्काल सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी। विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें सांप दिखने की जानकारी फोन के माध्यम से मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। घर के अंदर खिड़की में सांप चुपचाप बैठा था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने उस खतरनाक कोबरा को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।
गौरतलब है कि यह कोबरा काफी विषैला होता है और यदि समय रहते उसे हटाया न जाता, तो जानलेवा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने सर्पमित्र की तत्परता और साहस की सराहना की और राहत की सांस ली।
बारिश के मौसम में सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है। ऐसे में ग्रामीणों से अपील है कि घर के आसपास की साफ-सफाई बनाए रखें, दरवाजे-खिड़कियों को बंद रखें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत सर्पमित्रों को सूचना दें।