Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Jul, 2025 12:43 PM

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा के प्राथमिक शाला से एक मामला सामने आया है।
धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा के प्राथमिक शाला से एक मामला सामने आया है। जहां पर स्कूल परिसर के अंदर एक स्कूली छात्रा स्कूल में पोछा झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही है। वहीं गांव की एक महिला ने परिसर के अंदर बच्चों को काम करते हुए देखा तो इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से कर दी।
शिकायतकर्ता महिला पुष्प लता साहू ने कहा कि स्कूल में सफाई कर्मी मौजूद रहने के बावजूद बच्चों से स्कूल में झाड़ू पोछा कराया जा रहा है। इस तरह से स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चों से ऐसा कार्य कराना बहुत ही ज्यादा गलत है।
इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मामले में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।