Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2025 05:24 PM
छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है...
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कवासी लखमा से 2200 हजार करोड़ के घोटाले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही थी। आज तीसरी बार ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थोड़ी देर बाद कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कुछ दिन पहले ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया था कि शराब घोटाले में कवासी लखमा के खिलाफ सबूत मिले हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
इससे पहले ईडी इसी तरह के सूबतों का दावा करते हुए शराब कारोबारी और रायपुर के महापौर रहे एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।