Edited By meena, Updated: 14 May, 2025 08:28 PM

जहां एक ओर मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में आदिवासी समाज के एक दर्जन से अधिक संगठन अपनी आदिवासी लोक कला एवं...
बैतूल (रामकिशोर पवार) : जहां एक ओर मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में आदिवासी समाज के एक दर्जन से अधिक संगठन अपनी आदिवासी लोक कला एवं संस्कृति को बचाने के लिए गांव - गांव तक जन जागरण कर रहे हैं, वही दूसरी ओर कुछ लोग प्रलोभन देकर आदिवासी युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उनसे चोरी- छिपे निकाह कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि उन आदिवासी महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदी जा सके। लैंड जिहाद के लिए लव जिहाद का एक ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है। घोड़ाडोंगरी से रामजीलाल उइके गुरू (पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं संगीता बाई उइके (दोनों पूर्व विधायक) के सुपुत्र एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दीपक उइके ने घोड़ाडोंगरी में नगर पारिषद की मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह की पंजी में दर्ज एक मामले को लेकर शिकायत कर डाली है। शादी की जानकारी पोर्टल पर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही पहले युवा मोर्चा फिर भाजपा संगठन से जुड़े दीपक उइके ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि उनके गृह नगर घोड़ाडोंगरी में मुख्यमंत्री कन्या योजना में पहले से एक नहीं दो बार सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर चुकी आदिवासी युवती की मुस्लिम युवक से शादी का पंजीयन किया जा चुका है तथा हिन्दू रीति-रिवाज से वैदिक वेदी पर मुस्लिम युवक पहले से शादीशुदा आदिवासी महिला से शादी करने जा रहा है।
उइके ने पंजीयन दस्तावेज की सूची उपलब्ध करवाते हुए बताया कि बैतूल जिला मुख्यालय पर दिनांक 14 मई दिन बुधवार को होने जा रहे मुख्यमंत्री कन्या योजना में बैतूल, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की पंजीयन सूची में जोड़ा क्रमांक 810 उपस्थिति कांऊटर 21 , बेदी क्रमांक 203 पर बेहड़ी ढाना एवं मेहकार में पहले से शादीशुदा महिला वैजयंती पिता बिरजलाल उइके, जाति आदिवासी एवं जिस महिला को कन्या के रूप में पंजीकृत किया है उसका समग्र आई डी 113269508 दर्ज है, वही दूसरी ओर वर का नाम रोहित अली पिता का नाम जलाल अली, वर का मोबाइल नंबर 6360047354 दर्ज है। सबसे चौकाने वाली बात यह सामने आई है कि रोहित अली किस जाति या धर्म सम्प्रदाय का है इसका कोई उल्लेख नहीं है। सबसे चौकान्ने वाली बात यह सामने आई है कि रोहित हिन्दू नाम है और इस नाम का सहारा लेने वाले रोहित अली पिता जलाल अली के परिवार में लगभग आधा दर्जन आदिवासी महिलाओं के संग तथाकथित परिवार के लोगों ने निकाह कर रखा है। जानकारी कहां तक सही है लेकिन दीपक उइके कहते है कि जलाल अली की दो से अधिक बीवी है..?
उइके ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने कांग्रेस शासित घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में लिखित आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करवाई है। दीपक उइके के अनुसार तथाकथित अल्पसंख्यक समुदाय कुछ लोगों के द्वारा आदिवासी समाज की लड़कियों से शादी करके उनके नाम पर जमीन जायजाद खरीदने तथा बड़े पैमाने पर लव जिहाद को मिलने वाली फंडिंग मिलने के बाद सोची-समझी साजिश के तहत लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस प्रकार की घटना को अपनी आदिवासी की संस्कृति पर बदनुमा दाग बताते हुए उइके ने लैंड जिहाद, लव जिहाद कर आदिवासी की संस्कृति से हो रहे कुठाराघात के लिए जिम्मेदारों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि आज 14 मई दिन बुधवार को जिला मुख्यालय बैतूल में हो रहे मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में पहले से शादीशुदा आदिवासी युवती की एक मुस्लिम युवक के संग होने वाली तथाकथित शादी की जानकारी आग की तरह फैल गई। आदिवासी समाज की बेटियों को टारगेट कर इस लव जिहाद-लैंड जिहाद के विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेकर मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में हो रही शादी को अपात्र किया गया। तदोपंरात आदिवासी समाज की बेटी वैजयंती उइके को मुस्लिम परिवार से निकाल के कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन कि निगरानी में नारी निकेतन सुधार गृह बैतूल भेजने की जानकारी उइके ने दी।
दीपक उइके के अनुसार बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में लव जिहाद एवं लैंड जिहाद जोरों पर हो रहा है। घोड़ाडोंगरी में मुस्लिम युवक की सामाजिक रीति रिवाज से निकाह होने के बाद उसकी आदिवासी समाज की लड़की से तीसरी शादी करने की तैयारी हो चुकी है। दीपक उइके का आरोप है कि घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आदिवासी समाज की बेटियों को मुस्लिम युवकों द्वारा प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर निकाह किया जाता है। पूर्व में भी इनके द्वारा पहले से ही शादी होने के बाद भी आदिवासी लड़कियों से दूसरी तीसरी शादी कर ली गई है बाद में शासन की योजना जो आदिवासी महिलाओं के लिए है उसका फायदा उठाकर और अधिसूचित क्षेत्र में आदिवासी की जमीन खरीदी जा रही है, साथ ही उनका धर्मांतरण भी करवाया जा रहा है। दीपक उइके ने कहा कि इस तरह से आदिवासी बहनों से शादी करके हमारी आदिवासी संस्कृति के साथ कुठाराघात किया जा रहा है और यदि इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय मे हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी। दीपक उइके ने सभी समाज के बंधुओं से अनुरोध भी किया है कि एक साथ आकर इस जिहाद का विरोध करें और समाज को खंडित होने से बचाये।

दीपक उइके ने बताया कि लड़के के मुस्लिम पिता ने 2 आदिवासी महिलाओं से शादी हो चुकी है तथा उनके अन्य रिश्तदारों भी आदिवासी लड़कियों से शादी कर चुके हैं। घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी करने वाली आदिवासी लड़कियों एवं महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा कर उनका शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं दैहिक शोषण किया जा रहा है। पूर्व विधायक पुत्र दीपक उइके ने प्रदेश सरकार के संज्ञान में उक्त बातों को लाने की जानकारी दी है। सबसे बड़ी चौकान्ने वाली बात यह होने वाली है कि केन्द्र सरकार के जन जातीय मामलों के राज्यमंत्री दुर्गादास उइके की मौजूदगी में क्या उनके जाति एवं समाज की एक नहीं दो बार शादी शुदा महिला से तीसरी बार शादी वह भी मुस्लिम युवक के संग हो पाएगी...? अगर ऐसा होता है तो यह घटना देखने लायक होगी।
शादी नहीं हुई तो निकाह होगा..?
मुख्यमंत्री कन्या योजना से शिकवा - शिकायतों के बाद पंजीयन निरस्त होने के बाद रोहित अली एवं उसके पिता जलाल अली का ऐसा कहना है कि वे अचलपुर - परतवाडा जाकर आदिवासी महिला से निकाह कर लेगें..? आदिवासी महिला का रोहित के संग यदि निकाह होता है तो निश्चित तौर पर उसका धर्मांतरण होगा जो कि आदिवासी समाज में जन आक्रोष का कारण बन सकता है। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद घोड़ाडोंगरी पुलिस ने दीपक उइके से बातचीत की।

जानें कौन है दीपक
बैतूल, घोड़ाडोंगरी के रामजीलाल उइके गुरू जी (पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं गीता बाई उइके (पूर्व विधायक) के इकलौते सुपुत्र एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दीपक उइके घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के प्रमुख दावेदार हैं। दीपक उइके की जीवन संगनी घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की भाजपा पार्षद है। दीपक उइके सेवन के सक्रिय कर्ताधर्ता है। वर्तमान में घोड़ाडोंगरी में सबसे अधिक जनाधार वाले सक्रिय युवा नेता है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक दीपक उइके से अच्छी तरह से परिचित है।