कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बचेली पहुंचकर न्याय यात्रा में हुए शामिल

Edited By Himansh sharma, Updated: 28 May, 2025 10:16 AM

congress s nyay yatra started from bacheli on the second day and reached dhurli

चार दिवसीय न्याय यात्रा दूसरे दिन बचेली से शुरू हुई जो धुरली पहुँची

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में बस्तर की समृद्धि संस्कृति संसाधन और पर्यावरण को बचाने के लिए चल रही चार दिवसीय न्याय यात्रा दूसरे दिन बचेली से शुरू हुई जो धुरली पहुँची न्याय पदयात्री धुरली में रात्रि विश्राम करेंगे। न्याय यात्रा की तीसरी दिन की शुरुवात धुरली से होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बचेली से शुरू हुई न्याय यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया एवं पदयात्रा की।

PunjabKesariप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में चंद कॉर्पोरेट की बूरी नजर बस्तर के संसाधनों पर है। हाल ही में स्टार बीजापुर के कोरंडम खदान से पहले सैकड़ो पेड़ों की चुपचाप कटाई कर दी गई। वन विभाग, पर्यावरण विभाग और खनिज विभाग से अब तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है। सरकार में बैठे जवाबदार लोग अनभिज्ञ होने का दावा कर रहे हैं। सवाल यह है कि बस्तर के संसाधनों को लूटने का इस तरह का आदेश दे कौन रहा है? भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। आदिवासी मुख्यमंत्री को कठपुतली बनाकर आदिवासी विरोधी निर्णय थोपे जा रहे हैं। जल, जंगल, जमीन के अधिकार आदिवासियों से छीने जा रहे हैं। एनएमडीसी के नगरनार प्लांट का निजीकरण नहीं करने का वादा देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान किया था लेकिन आज भी केंद्र सरकार के निजीकरण के वेबसाइट पर प्रक्रियाधीन है। भाजपा सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को कॉर्पोरेट का चारागाह बनाने के कुत्सित प्रयास के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

PunjabKesariराष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर के हक, जल-जंगल-ज़मीन एवं खनिज संसाधनों को बचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित “न्याय यात्रा” में बचेली (दंतेवाड़ा) में शामिल हुआ। भाजपा की डबल इंजन सरकार बस्तर के संसाधनों को अपने उद्योगपति मित्रों को सौंपने का षड्यंत्र कर रही है। नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में ना सौंपने की ’मोदी की गारंटी’ के बाद भी प्लांट के निजीकरण की प्रकिया जारी है। बस्तर के आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए, उनके जल-जंगल-जमीन के संरक्षण के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी। बस्तर के संसाधनों की लूट की हर कोशिश का विरोध किया जायेगा।

न्याय यात्रा में दंतेवाड़ा पूर्व विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, बिंद्रा-नवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव, पूर्व विधायक रेखचंद जैन सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!