Edited By Himansh sharma, Updated: 26 May, 2025 11:52 AM

छिंदवाड़ा जिले में शादी में एक परिवार शामिल होने के लिए जा रहा था।
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शादी में एक परिवार शामिल होने के लिए जा रहा था। इस दौरान हरियागढ़ अस्पताल के सामने एक तेज रफ्तार और नशे में धुत बाइक सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छोटे लाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, छोटे लाल की पत्नी सुनंदा और 3 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।
छोटेलाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटेलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पत्नी और बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हैं।
ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दमुआ पहुंचाया गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।