Edited By meena, Updated: 19 May, 2025 04:34 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बोरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बोरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक खरगोन के पठान वाड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो की किसी काम से खंडवा जिले की सीमा से होते हुए बुरहानपुर की ओर गए थे और इसी रूट से वापस लौटते समय देर रात उनके दो पहिया वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उछलकर गिरने से बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके दूसरे साथी को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल दूसरे युवक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
खंडवा के पंधाना थाना अंतर्गत आने वाले बोरगांव बुजुर्ग में देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों युवक खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो कि बुरहानपुर से वापस खरगोन की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में किसी चार पहिया वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उछलकर गिरने से बाइक चला रहे इमरान पिता हकीम की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं इमरान का दूसरा साथी सोहेल पिता रुहुल अमीन गंभीर घायल हो गया। इधर हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने बोरगांव चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे गंभीर घायल युवक का फिलहाल इलाज जारी है।
घटना के बाद सोमवार तड़के जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। फिलहाल घायल युवक को उसके साथी की मृत्यु होने की सूचना अब तक नहीं दी गई है। हालांकि मृतक इमरान का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसे लेकर वे खरगोन की ओर रवाना हो गए। बता दें कि दुर्घटना में दोनों ही बाइक सवार युवा हेलमेट नहीं पहने थे, जिसके चलते सर पर लगी गंभीर चोटों की वजह से एक युवक की मौत हो गई। तो दूसरा गंभीर घायल है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस ने सभी बाइक सवारों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की अपील भी जारी की है।