Edited By Himansh sharma, Updated: 19 May, 2025 12:45 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में बस और बाईक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में बस और बाईक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व दूसरे को जिला अस्पताल लाया गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आकर बीच बचाव किया। दरअसल घटना खंडवा के पीपलोद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सोमवार को खंडवा से भीलखेड़ी जा रही सवारी बस का गांधवा और पाडल्या के बीच कालापाठ फाटे के पास बाइक से भिड़ंत हो गई।
जिसमें चमन पिता चंपालाल 32 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार उसका दोस्त सावन पिता सोहनलाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया यह दोनों ग्राम पाडल्या के निवासी हैं। घटना के बाद ड्राइवर ने बस को वापस मोड़ा और गांधवा की तरफ लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने बस का पीछा कर गांधवा में रोक कर ड्राइवर की पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पीपलोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को भीड़ से निकालकर गांधवा स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करवाया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है।