Edited By Himansh sharma, Updated: 05 May, 2025 02:57 PM

राहगीर बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है।
खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खंडवा - बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोदला खालसा गांव में आज एक ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मारी। राहगीर बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है की कोदला खालसा गांव में 60 वर्षीय मृतक सोमालिया बड़ोले निवासी बड़वानी अपनी नाती अजय नरगावे की शादी में शामिल होने आया था। सुबह पैदल जा रहा था इस दौरान बुजुर्ग को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। गांव में शादी की खुशीयां मातम में बदल गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य और टीआई गुलाब रावत पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणो ने हाईव पर कोदला खालसा गांव में बार - बार हादसे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए। स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाने की मांग रखी।
लंबी बहस के बाद पुलिस की समझाइश पर और ताबडतोड बैरिकेट संकेतक लगाने के बाद लोग हट गए। करीब एक घन्टे तक हाईवे पर जाम के हालात रहे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये भीकनगांव रवाना किया। भीकनगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।