Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Apr, 2025 10:45 AM

एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने भी तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डाबरा के देहात थाना क्षेत्र में स्थित अग्रवाल वेयरहाउस (रमेश एंड ब्रदर्स), मंडी गेट नंबर-2 के सामने, मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। गेहूं की भारी बोरियों का स्टैंग अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इसके नीचे दबकर *केशव प्रजापति पुत्र रतिराम,उम्र 60 वर्ष, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस हादसे के बाद वेयरहाउस में अफरा-तफरी मच गई थी।आनन-फानन में घायलों को डबरा के एक निजी अस्पताल श्रीजी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही डबरा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव निगरानी मे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई।

वहीं,एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने भी तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी लंबे समय से की जा रही थी, जिस कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना ने एक बार फिर से मजदूरों की सुरक्षा और वेयरहाउस प्रबंधन की जिम्मेदारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।