MP के बुधनी और विजयपुर में वोटिंग के लिए जबरदस्त उत्साह, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंची भीड़

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Nov, 2024 12:43 PM

voting started in sheopur and budhni

विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही काफी भीड़ नजर आ रही है। यह वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि विजयपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विजयपुर में एक दिन पहले हुए विवाद को देखते हुए पुलिस भी यहां पर तैनात है और दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और भाजपा में टक्कर देखने को मिल रही है।

PunjabKesariमध्य प्रदेश उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बुधनी में 11 बजे तक 36 प्रतिशत जबकि विजयपुर सीट पर 38.26 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 9 बजे तक ये आंकड़ा क्रमश: 16.90 और 17.86 प्रतिशत था। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ नजर आ रही है, बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें की विजयरपुर के 327 और बुधनी के 363 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

PunjabKesariबुधनी विधानसभा सीट के पूर्व विधायक शिवराज सिंह चौहान भी वोट डालने के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ही यह सीट खाली हुई थी। वह अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ वोट डालने बुधनी पहुंचे। विजयपुर में भाजपा से प्रत्याशी रामनिवास रावत ने भी मतदान किया है। रामनिवास रावत ने कहा कि विजयपुर के अपने परिवार जनों से निवेदन है अधिक से अधिक मतदान करें लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें,श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में सुबह से लेकर अभी तक 40% मतदान हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!