MP के नीमच में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से टकराई कार चार की दर्दनाक मौत, तीन घायल

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Apr, 2025 10:09 AM

horrible road accident in neemuch

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है, नीमच मार्ग पर बांगरेड़ा चौराहा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राजपूताना होटल के पास एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रहे कंटेनर से सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

सांवलिया जी के दर्शन को निकले थे उज्जैन निवासी

पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के हिंगोरिया क्षेत्र से सांवलिया जी के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

PunjabKesariइनकी हालत गंभीर, इलाज जारी

हादसे में दीपक, योगेश और सुनील घायल हुए हैं, जिनका इलाज निंबाहेड़ा के जिला अस्पताल में चल रहा है।

इनकी हुई मौत

हादसे में गौरख कुमार, अनिल, संजू देपानी, और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह

डीएसपी राव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कॉर्पियो की अत्यधिक रफ्तार ही हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रही है। वाहन अचानक डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में चला गया और सामने से आ रहे कंटेनर से सीधी टक्कर हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!