Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Apr, 2025 12:04 PM

नर्मदापुरम में सड़क हादसा एक व्यक्ति की मौत
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में माखन नगर क्षेत्र में काली माता मंदिर के पास मंगलवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में कार में सवार राकेश की मौत हो गई है। राकेश मानागांव का रहने वाला था दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया है घायलों के नाम बिट्टू और एक अन्य युवक घायल है जो मृतक के रिश्तेदार हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक मंगलवार की देर रात को मानागांव से आंचलखेड़ा जा रहे थे। काली माता पेट्रोल पंप के पास कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है।