Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2025 12:58 PM

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक बस और कार की टक्कर में...
शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक बस और कार की टक्कर में 10 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल हो गए। सुनेरा थाना प्रभारी भरत सिंह किरार ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बस में भिंड जिले से अंबेडकर नगर (महू) जा रहे थे, जब दुर्घटना रात 1 से 2 बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर दुर्घटना में बस और कार पलट गईं।
अधिकारी ने कहा कि 10 पुलिसकर्मियों सहित सोलह लोग घायल हो गए। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बारे में जानने के बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों से पीड़ितों को बचाया और उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया।