Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Apr, 2025 03:59 PM

इंदौर में सड़क हादसा एक व्यक्ति की मौत
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर ट्रैफिक पुलिस विभाग के एक पुलिसकर्मी की आज दोपहर अपने घर लौटते समय तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते देख मौके से डंपर का चालक डंपर को छोड़कर भाग निकला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 136 मेन रोड़ पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी अजय शर्मा देवास नाके से अपनी ड्यूटी पूरी कर बाइक से अपने घर की ओर लौट रहा था।
इस दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को ऐसी टक्कर मारी की डंपर के पहिए में आने से मौके पर ही पुलिसकर्मी अजय की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।
जहां पुलिस ने मौके से अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा वहीं लसुड़िया पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए चालक की तलाश शुरू की है।