HC के जज ने BJP MLA संजय पाठक पर लगाए आरोप, बोले- रिकवरी केस के लिए मुझे फोन किया! खुद को केस से किया अलग

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Sep, 2025 06:19 PM

mp high court judge accuses bjp mla sanjay pathak

मध्यप्रदेश के अमीर विधायकों में गिने जाने वाले भाजपा विधायक संजय पाठक एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला एमपी हाईकोर्ट से जुड़ा है, जहां एक जज ने आदेश में लिखा है कि विधायक पाठक ने उनसे एक केस को लेकर संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद जज ने...

जबलपुर: मध्यप्रदेश के अमीर विधायकों में गिने जाने वाले भाजपा विधायक संजय पाठक एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला एमपी हाईकोर्ट से जुड़ा है, जहां एक जज ने आदेश में लिखा है कि विधायक पाठक ने उनसे एक केस को लेकर संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद जज ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया। हालांकि विधायक संजय पाठक की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

PunjabKesari, BJP MLA Sanjay Pathak, Sanjay Pathak, BJP MLA, Jabalpur High Court, High Court Judge, Madhya Pradesh News, Katni News

विधायक ने जज से संपर्क करने की कोशिश
जस्टिस मिश्रा ने आदेश में उल्लेख किया कि विधायक पाठक ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की। इस पर उन्होंने स्वयं को मामले की सुनवाई से अलग कर लिया और कहा कि यह केस अब हाईकोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस के पास भेजा जाए, ताकि इसे किसी अन्य उपयुक्त बेंच के समक्ष लिस्ट किया जा सके।

यह है पूरा मामला
यह पूरा विवाद अवैध खनन के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दायर रिट याचिका से जुड़ा है। याचिकाकर्ता आशुतोष दीक्षित ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW), भोपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने समयसीमा में जांच पूरी नहीं की। इस मामले में विधायक संजय पाठक ने भी हस्तक्षेप की मांग करते हुए हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया था, जबकि वह याचिका में पार्टी नहीं थे।

PunjabKesari , BJP MLA Sanjay Pathak, Sanjay Pathak, BJP MLA, Jabalpur High Court, High Court Judge, Madhya Pradesh News, Katni News

कोर्ट की कार्रवाई
रिट याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एसआर ताम्रकार और अधिवक्ता अंकित चोपड़ा पेश हुए। वहीं, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ओर से अधिवक्ता मधुर शुक्ला ने पक्ष रखा। विधायक संजय पाठक की ओर से अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने पैरवी की।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!