Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Aug, 2025 06:05 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में BBA फाइनल ईयर की छात्रा आयुषी तिवारी (उर्फ श्रद्धा) पिछले 5 दिनों से लापता है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में BBA फाइनल ईयर की छात्रा आयुषी तिवारी (उर्फ श्रद्धा) पिछले 5 दिनों से लापता है। आयुषी करीब दो बजे अपने घर से निकली थी और लोटस चौराहे के पास से अचानक गायब हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि आयुषी ने अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिया था, जिससे उसके बारे में कोई संपर्क या सुराग नहीं मिल पा रहा है।
परिवार के अनुसार, घर में किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद आयुषी बाहर गई थी। घटना के बाद से परिजन उसकी तलाश में दिन-रात लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। घबराए परिवार ने परंपरागत मान्यताओं के अनुसार एक टोटका भी किया है। उन्होंने आयुषी की तस्वीर को घर के बाहर उल्टा टांग दिया, जिसे प्रचलित मान्यता के अनुसार किसी खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने के लिए किया जाता है। इससे पहले भी इसी तरह का टोटका सोनम रघुवंशी की गुमशुदगी के दौरान किया गया था।
सुरक्षाबलों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आयुषी को अकेले जाते हुए देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसे किसी के साथ जबरदस्ती नहीं ले जाया गया। आयुषी के पिता, अनिल तिवारी, ने मीडिया से कहा कि जो भी उनकी बेटी की जानकारी देगा, उसे 51,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उनका कहना है कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि आयुषी सुरक्षित वापस लौटेगी। इंदौर पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। पूछताछ, लोकेशन ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आयुषी की तलाश जारी है।