MP: आपसी विवाद ने बढ़ाया बवाल, इंदौर में पब के बाहर जमकर हाथापाई

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Sep, 2025 05:20 PM

there was a fierce fight outside a pub in indore

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूडिया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 78 में पब के बाहर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूडिया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 78 में पब के बाहर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने से पहले ही पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल चुकी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। वायरल वीडियो में नजर आने वाले युवकों की पहचान की गई और तत्परता दिखाते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद के चलते हुई थी। पकड़े गए दोनों ग्रुप के युवक एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनके बीच पहले भी मनमुटाव रहा है। घटना की रात उनका आमना-सामना हो गया, जिसके बाद झगड़ा बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। 

PunjabKesariपुलिस ने बताया कि इस मामले में केवल आरोपियों को ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों को भी बुलाकर समझाइश दी जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की गुंडागर्दी और सड़क पर लड़ाई-झगड़े बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। 

अब तक कुल पाँच आरोपी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि आगे जांच में यदि अन्य लोग शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!