इंदौर में शराब कारोबारी ने की आत्महत्या, 5 पन्नों के सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, सदमें में परिजन
Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2025 05:00 PM

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी ने आत्महत्या कर ली...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान भूपेंद्र रघुवंशी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूपेंद्र ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक तनाव से परेशान होकर यह कदम उठाया। पुलिस को घटनास्थल से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या के पीछे के कारणों का विस्तार से उल्लेख किया है। सुसाइड नोट में एक महिला सहित कई अन्य लोगों पर उसे लगातार परेशान करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। मृतक ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि वह इन परिस्थितियों से तंग आ चुका था और अब और संघर्ष करने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: 493000 की ब्लैकमेलिंग: अगर नहीं दिया पैसा तो तेरे मैसेज वायरल कर दूंगी, आरोपी महिला गिरफ्तार
अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट की सामग्री के आधार पर संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा। भूपेंद्र की आत्महत्या से परिजनों और परिचितों में शोक का माहौल है।
परिजन का आरोप है कि मृतक को लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमेल और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि असली कारणों और जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा जा सके। यह घटना एक बार फिर इस ओर इशारा करती है कि मानसिक तनाव और ब्लैकमेलिंग जैसे मामले किसी की जिंदगी छीन सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Related Story

इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, एक साल के मासूम की मौत

जयवर्धन सिंह बोले- अंहकार के नशे में डूबी है भाजपा, इंदौर का नाम कलंकित कर दिया

इंदौर में बरसे सीएम मोहन- कांग्रेस ने आपदा में अवसर ढूंढा और लाशों पर राजनीति की

इंदौर में बेहद दुखद घटना, बाइक पर जा रहे शख्स का चाइनीज मांझा ने काटा गला, तड़प-तड़पकर निकला दम

राहुल गांधी को इंदौर में सम्मेलन की नहीं मिली इजाजत, प्रशासन ने कहा- नो, सरकार पर बरसे जीतू पटवारी

इंदौर मौतों पर आहत दिखे CM मोहन,भरे दिल से बोले- एक भी व्यक्ति की जान जाना अत्यंत कष्ट का विषय

सुमित्रा महाजन ने की जीतू पटवारी की तारीफ, राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर भी कह दी बड़ी बात

India vs New Zealand: इंदौर में आज क्रिकेट का महाउत्सव, निर्णायक वनडे पर टिकी देश की नजर

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से 17वीं मौत, बुजुर्ग की किडनी हुई खराब

कड़कड़ाती ठंड के चलते इंदौर के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब खुलेंगे स्कूल