केंद्रीय मंत्री शाह के कार्यक्रम में जा रहा पिकअप वाहन पलटा, दो की मौत, 30 घायल

Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2025 05:50 PM

pickup vehicle going to shah s program overturned two dead

छत्तीसगढ़ में बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने ...

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे ग्रामीणों से भरे पिकअप वाहन के छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गये। बस्तर पंडुम के समापन समारोह के लिए ग्रामीणों को ला रही पिकअप पलट गई जिससे घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जिले के कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार की घटना है। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण का हाथ कट कर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम का कार्यक्रम था और इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत भी किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था। इसी बीच पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद उस इलाके में मौजूद लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ लोगों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!