Edited By meena, Updated: 22 Mar, 2025 08:03 PM

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के भोपाल स्थित निवास पर शुक्रवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम का...
भोपाल (इज़हार खान) : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के भोपाल स्थित निवास पर शुक्रवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान सीएम में सर्वधर्म सद्भाव एवं कौमी एकता का संदेश देते हुए रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं दी और अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों से अपने जीवन में शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।
सीएम मोहन ने ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद एवं रसखान की राह पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने तथा राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान, भोपाल जिला अध्यक्ष शहरयार अहमद (शेरू भाई), रिलाएबल ग्रुप के अध्यक्ष सिकंदर हफीज़, इब्राहिम भाई, रिलायंस ग्रुप से फरहान अंसारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।