Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2025 04:35 PM

खंडवा में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। जहां घर के बाहर खेल रहे मासूम को दूध वाहन ने रौंद दिया जिससे मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। जहां घर के बाहर खेल रहे मासूम को दूध वाहन ने रौंद दिया जिससे मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई भी कर दी। पुलिस ने वाहन जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। मामला खंडवा मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमंतिया का है। मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार दूध वाहन ने घर के बाहर खड़े 3 वर्षीय बालक राज पिता सुंदरलाल को परिजनों के सामने रौंद दिया, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे से नाराज ग्रामीणों ने दूध वाहन के चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर मुंदी थाना से एएसआई सूरज पाटिल, पूनम पाटिल और उनकी टीम पहुंची। बालक को लेकर परिजन तत्काल मुंदी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दूध वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।