Edited By Himansh sharma, Updated: 10 May, 2025 03:59 PM

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है।
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। यह घटना जामगोद गांव के पास की है जो बीएनपी थाना क्षेत्र में आता है। मृतक का नाम सुभाष था जो 24 साल का था।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुभाष रोड़ क्रॉस कर रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन आया और उसे टक्कर मार दी। घायल को तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक सुभाष ड्राइवर था। डॉ. राहुल गहलोत से मिली जानकारी के अनुसार युवक को जब तक अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।