खंडवा : आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए नागरिकों को दिया प्रशिक्षण

Edited By meena, Updated: 12 May, 2025 05:28 PM

citizens given training to deal with emergency situations

देश भर में इन दिनों आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए आपदा प्रशिक्षण के शिविर लगाए जा रहे हैं...

खंडवा (निशात सिद्दीकी) : देश भर में इन दिनों आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए आपदा प्रशिक्षण के शिविर लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक शिविर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड पर सोमवार सुबह लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में मौजूद युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में किसी इमरजेंसी स्थिति में किस तरह से आग लगने पर सावधानियां रखते हुए उसे बुझाना है, तो वहीं मिसाइल या ड्रोन हमले या बम ब्लास्ट की स्थिति में किस तरह से खुद के साथ-साथ देश के आम नागरिकों को भी सुरक्षित रखना होता है, इसके गुण भी सिखाए गए। साथ ही घरेलू संसाधनों से किस तरह से नागरिक अपनी सुरक्षा कर सकते हैं, इसको लेकर प्रशिक्षित किया गया।

PunjabKesari

खंडवा के पुलिस प्रशिक्षण ग्राउंड पर आयोजित किए गए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण शिविर के दौरान ब्लैक आउट, सायरन और आपातकालीन स्थितियों के देखते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान खंडवा जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा किसी बम ब्लास्ट या मिसाइल या किसी केमिकल से जुड़ी आपात स्थिति के समय में पेशेंट को किस तरह से सुरक्षित रखते हुए उसकी जिंदगी बचाना है, इसको लेकर प्रशिक्षित किया गया। जिसमें उन्होंने सीपीआर देना और उसमें रखने वाली सावधानियों को लेकर भी बताया। जिसके साथ ही फायर अधिकारी कार्तिक जैन ने आग लगने की स्थिति में किस तरह से सावधानी रखते हुए आग पर काबू पाना है, और आग में फंसे हुए लोगों को किस तरह से सुरक्षित बचाना है, इसको लेकर यहां मौजूद युवाओं को प्रशिक्षित किया।

PunjabKesari

साथ ही इसका डेमो भी करके दिखाया गया। जिसके बाद होमगार्ड के सूबेदार और एसडीईआरएफ की टीम ने आपदा के समय उपयोग में आने वाले बचाव के उपकरणों का डेमो दिया। जिसके साथ ही उन्होंने घरेलू उपकरणों की सहायता से किस तरह से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, जैसे कैसे स्ट्रेचर बनाना, या किसी व्यक्ति को लिफ्ट करना, इसको लेकर भी युवाओं को प्रशिक्षित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!