Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Apr, 2025 01:39 PM

खंडवा में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया चक्का जाम
खंडवा। (मुश्ताक अली): मध्य प्रदेश के खंडवा में जल समस्या को लेकर पिछले कुछ दिनों से कोहराम मचा हुआ है। अरबों रुपए की नर्मदा जल योजना के बावजूद लोगों के कंठ सूखे पड़े हैं, जिसे लेकर बार - बार शहर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है उसके बावजूद जिला प्रशासन लापरवाही बरतने वाली विश्वा कंपनी पर अपनी मेहरबानी बनाए हुए है जिसके चलते लोगों मे आक्रोश पनप रहा है। ऐसा ही नजारा रविवार सुबह इंद्रचौक पर देखने को मिला यहां पानी की समस्या से एक सप्ताह से जूझ रहे लोगों ने सड़क पर बर्तन रख चक्का जाम कर दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लग गए।
चक्काजाम से वाहनों की लंबी कतार लगने सूचना मिलते ही एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों को समझाइश देने लगे तब विरोध और बढ़ने लगा। वहां मौजूद महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर अपनी पीड़ा बताई तब एसडीएम ने कहा की आपका चक्काजाम करना नियम विरुद्ध है जो भी समस्या हो पहले उसकी उच्चाधिकारियों से शिकायत करना चाहिए। आप पर कार्रवाई भी हो सकती है।
इस बात पर महिला आक्रोशित हो गई एसडीएम और महिला के बीच जमकर बहस बाजी भी हो गई। तब नगर निगम उपायुक्त सचिन शितोले ने तत्काल 5 टैंकर पानी उपलब्ध करवाने की बात कही और चक्काजाम खुलवाया।