Edited By meena, Updated: 09 Apr, 2025 07:47 PM

भिंड में बुधवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया...
भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड में बुधवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ने श्रद्धालुओं से भरी लोडिंग में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से लोडिंग में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल हैं।
दुर्घटना में घायल लोगों का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु माता के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर श्रद्धालुओं से भरी लोडिंग से टकरा गया। मामला भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाता पुल मौ मेहगांव रोड का है।