Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Apr, 2025 03:23 PM

अनूपपुर में सड़क हादसा तीन लोगों की मौत
अनूपपुर। (प्रकाश तिवारी): मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है और 5 लोगों की गंभीर हालत बनी हुई है। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ घायलों का इलाज कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं, घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतकों में दो महिलाएं एक पुरुष शामिल है। मृतक में रामकुमार गोंड, सुरजवती गोंड, निवासी बड़हर जबकि एक मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
वहीं घायलों में माधव सिंह निवासी बड़हर, लल्लू यादव निवासी खोह,अमित चौधरी निवासी बड़हर, दुर्गावती गोंड बड़हर,एक बालिका घायल है, बस अनूपपुर से राजेंद्रग्राम की ओर जा रही थी। आपको बता दें कि ऑटो सवार सभी लोग बड़हर गांव के रहने वाले थे और अनूपपुर मंडी में अनाज बेचने जा रहे थे, इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।