Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Apr, 2025 01:46 PM

डबरा में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत
डबरा। मध्य प्रदेश के डाबरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। यह घटना ग्वालियर जिले में आने वाले डबरा की है दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना पिछोर थाना क्षेत्र की है इस घटना में कल्याण सिंह जाट और रोहित जाटव की मौत हो गई है। पिछोर थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। मृतकों के शवों को लेकर सिविल अस्पताल पुलिस पहुंची है और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।