Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Mar, 2025 11:57 AM

अशोकनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में जसैया गांव में एक किसान की रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार देर रात की है, घटना का पता बुधवार को चला। मृतक मुकेश जसैया गांव का रहने वाला था। मुकेश गेहूं बेचने के लिए मंगलवार को ट्रैक्टर से विदिशा गया था और रात में घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
गांव से कुछ दूर पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा हुआ दिखाई दिया। जिसके नीचे मुकेश दवा हुआ था, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और ट्रैक्टर के नीचे से शव को बाहर निकाला है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेज दिया है।