Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Mar, 2025 06:12 PM

शिवपुरी में सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे में दो भाई और एक बहन कुल तीन लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों मृतक बाइक पर सवार होकर झांसी उत्तर प्रदेश जा रहे थे।
यह घटना शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे स्थित महुअर पुल के पास की है। तीन पहिया तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो भाई अंकित राय और उनके चचेरे भाई सत्यम राय और चचेरी बहन वैष्णवी राय की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार होकर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद मालवाहक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया है।