Edited By meena, Updated: 15 Mar, 2025 05:39 PM

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार दोपहर एक कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई...
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार दोपहर एक कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ और इसमें जान गंवाने वाले लोगों की पहचान आदित्य धोबी (23), सूरज कंवर (22) और ननकू उर्फ अखिलेश्वर धोबी (22) के रूप में की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, तीन दोस्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बबसपुर गांव से खोडरी गांव की ओर जा रहे थे, तभी एक कार ने उनके वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।