Edited By Himansh sharma, Updated: 07 May, 2025 09:52 PM

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। ट्रक बनवाने जा रहे एक पिता-पुत्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बाणसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेजहरी, शिव भक्ति आश्रम के पास हुआ है। ब्यौहारी के वार्ड क्रमांक 9 न्यू बरौंधा कन्या पाठशाला के पास रहने वाले भगवान दत्त द्विवेदी अपने 30 वर्षीय पुत्र लकी उर्फ रामनारायण द्विवेदी के साथ बाइक से रीवा जा रहे थे।
पिता-पुत्र रीवा में ट्रक संबंधी कार्य के लिए निकले थे, लेकिन जैसे ही वे सेजहरी गांव के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही देवलौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
पिता-पुत्र की इस आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। भगवान दत्त द्विवेदी और उनके पुत्र लकी अपने व्यवहार के लिए जाने जाते थे, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।