Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Mar, 2025 01:04 AM

छतरपुर में सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौत
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को जिले के बारीगढ़ थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें पति-पत्नी की मौत होने के साथ ही 5 लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि पति की घटना स्थल पर ही जान चली गई थी, जबकि पत्नी ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया। एंबुलेंस के माध्यम से जब घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में एंबुलेंस का ईंधन खत्म हो जाने से घायल काफी देर तक तड़पते रहे।
बदौराकला निवासी बृजेश प्रजापति ने बताया कि उनके चचेरे भाई घंसू प्रजापति अपनी पत्नी सोना प्रजापति के साथ बदौरा से एक ऑटो पर सवार होकर ज्यौराहा जा रहे थे, तभी बारीगढ़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही सफारी कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घंसू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सोना के अलावा ऑटो में सवार 5 अन्य लोग अखिलेश प्रजापति, सरमन सेन, शीलू सेन, माया प्रजापति और मूलचंद्र प्रजापति घायल हुए थे।
इस हादसे के बाद 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायलों को बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल आने के दौरान रास्ते में एंबुलेंस का डीजल खत्म हो गया और घायल काफी देर तक एंबुलेंस में ही तड़पते रहे। चूंकि सोना की हालत अधिक गंभीर थी जिसके चलते जिला अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो गई। शेष घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि यदि एंबुलेंस का डीजल खत्म न होता तथा सोना को समय पर उचित उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। बहरहाल घंसू प्रजापति और उसकी पत्नी सोना प्रजापति का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, बारगीढ़ थाना में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है