Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Apr, 2025 11:45 AM

मुरैना में लोहा व्यापारी पर फायरिंग
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक लोहा व्यापारी को गोली मार दी गई। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं यह घटना अंबाह थाना क्षेत्र के मिड़ेला चुंगी पिनाहट रोड़ की है,बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते स्कूली छात्रों में विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों छात्र अपने - अपने साथियों को लेकर आ गए। दोनों पक्षों के युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
इस बीच दो युवक दुकान में घुस गए और लोहा व्यापारी पर फायर कर दिया। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिस समय दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो रही थी। दुकानदार सतवीर तोमर अपनी दुकान पर बैठे थे ,एक गोली उनकी जांघ में लग गई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।