Edited By meena, Updated: 10 Apr, 2025 11:59 AM

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी..
नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार पिता, पुत्र और ससुर की मौत हो गई। वहीं, एक बालिका के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोटर साइकिल सवार उदयपुरा पुलिस थाना के बूढा गांव निवासी केशव धानक (30), उसका पुत्र मोहित (05) एवं ससुर प्रभु धानक (50) एवं एक बालिका संध्या धानक (12) कल रात मोटर साइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से राजमार्ग की ओर आ रहे थे। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे केशव धानक, मोहित धानक एवं प्रभु धानक की मौके पर ही मौत हो गई है।
वहीं, बालिका संध्या धानक जो मृतक केशव धानक के रिश्तेदार की बालिका है उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुआतला पुलिस थाना ने तीनों के शव को पंचनामा करके पोस्टमाटर्म के लिए आज सुबह पहुंचाया है। इस घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दे दी गई है। वही पुलिस फरार वाहन की तलाश में जुटी हुई है।