Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Apr, 2025 07:03 PM

रायसेन में भीषण सड़क हादसा तीन लोगों की मौत
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र के सागर भोपाल स्टेट हाइवे सिरसौदा मोड़ पर रविवार शाम 4 बजे तेज रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो जीप के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन चचेरे भाई जो कि दादाजी हनुमान छींद दरबार बरेली में दर्शन कर लौट रहे थे तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। देवनगर पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि तीनों चचेरे भाई करीब10 फ़ीट दूर जा गिरे।
इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में श्रवण मीणा की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य दो युवक चचेरे भाई अनिकेत मीणा,रोहित मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह तीनों मृतक युवक नकतरा निवासी थे।पुलिस ने बताया कि यह तीनों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर छींद दरबार बरेली से लौट रहे थे। इस बीच तेज गति से दौड़ रही बोलेरो जीप चालक द्वारा सिरसौदा मोड़ पर जोरदार बाइक को टक्कर मार दी।
एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया था। सोमवार को नकतरा में मीणा समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह समझाइश देने मौके पर पहुंच गए। इधर देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है।