Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Apr, 2025 05:02 PM

रीवा में सड़क हादसा, महिला की मौत
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की पिकअप में ट्रक ने टक्कर मार दी यह घटना कर्चुलियान थाना क्षेत्र की है। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है।
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर सभी लोग लौट रहे थे।
इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। इस घटना में बुट्टू साकेत नाम की महिला की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।