खंडवा में कुएं की सफाई के दौरान 8 लोगों की मौत पर CM मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख देने का ऐलान

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Apr, 2025 10:17 PM

the case of death of eight people came to light in khandwa

खंडवा में आठ लोगों की मौत का मामला आया सामने

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में  कुएं की सफाई के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!