MP में पानी की मांग करने पर 8 से अधिक लोगों पर FIR! महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर हुई तकरार

Edited By meena, Updated: 14 Apr, 2025 12:06 PM

fir against more than 8 people for demanding water in mp

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का बड़ा मामला सामने आया है...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां रविवार को शहर की बाहेती कॉलोनी की कुछ महिला एवं पुरुषों ने क्षेत्र में पानी नहीं आने को लेकर चक्का जाम किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने एफआईआर की धमकी दी थी। हालांकि देर शाम एसडीएम ने अपनी सफाई में केवल समझाइश के तौर पर ऐसा कहना बताया था। जबकि सोमवार को जारी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कॉलोनी के 8 से अधिक लोगों सहित मौके पर पहुंचे निगम के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

खंडवा शहर के कई क्षेत्रों में इस समय भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। यहां पानी सप्लाई करने वाली विश्वा कंपनी की पाइपलाइन आए दिन फूट रही है। जिसके चलते शहर में पेयजल वितरण की व्यवस्था ठप हो रही है। ऐसे में इस गर्मी में पीने के पानी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जिसके चलते ये गुस्साए लोग पानी के लिए सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। रविवार को भी शहर के एसएन कॉलेज के पीछे स्थित बाहेती कॉलोनी के रहवासियों ने पीने के पानी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर आकर चक्का जाम करने की कोशिश की थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी थी। हालांकि इस दौरान वहां पहुंचे खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर की स्थानीय महिलाओं से बहस भी हुई थी। जिसमें एसडीएम ने उन्हें एफआईआर करने की धमकी दी थी। जिसका एक वीडियो भी जमकर शहर में वायरल हुआ था। हालांकि इसके बाद देर शाम एसडीएम ने अपनी सफाई में कहा था कि, उन्होंने केवल समझाइश के तौर पर ही ऐसा कहा था। उनका कार्रवाई का कोई इरादा नहीं था।

PunjabKesari

लेकिन सोमवार सुबह जारी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीने के पानी के लिए प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं सहित वहां पहुंचे निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मल्लू राठौर एवं कांग्रेस नेता अर्श पाठक पर भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सिविल लाइन निवासी निगम इंजीनियर की शिकायत पर दोपहर में ही आठ से अधिक लोगों पर बीएनएस की धारा 223 के अंतर्गत कार्रवाई की है। जिसमें बाहेती कॉलोनी की तीन महिलाओं समेत 8 नामजद एवं अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस रिपोर्ट में लिखा गया गया है कि, आरोपीगण द्वारा एसएन कॉलेज के पीछे बाहेती कालोनी के तिराहे पर खंडवा जसवाडी रोड पर, रोड रोककर चक्का जाम कर उत्पात मचाने तथा जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन किया गया है। वहीं इस कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर ने इसे अन्याय बताते हुए कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं वे स्वयं तो वहां प्रशासन के अधिकारियों और आम लोगों के बीच हो रही तकरार को सुलझाने और समझाइश देकर मामला शांत कराने गए थे। ऐसे में आम लोगों सहित उन पर मुकदमा दर्ज करना अन्याय है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!