Edited By meena, Updated: 02 Apr, 2025 12:38 PM

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बुधवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं...
मंडला (अरविंद सोनी) : मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बुधवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने बताया कि मुठभेड़ बिछिया थाना क्षेत्र के मुंडिदादर, गन्हेरिदादर के जंगल में हुई। घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट और कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं। डीजीपी ने बताया कि अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।
