MP के इस गांव की महिलाओं की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ, मन की बात कार्यक्रम में किया छिंदवाड़ा का जिक्र

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Mar, 2025 02:36 PM

the prime minister mentioned mp in mann ki baat program

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने किया छिंदवाड़ा के राजाखोह का जिक्र

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): रविवार के दिन पीएम मोदी का कार्यक्रम मन की बात में उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के ग्राम राजखोह में निवासरत 4 महिलाओं की जमकर तारीफ की, उन्होंने यहां महिलाओं के समूह द्वारा महुए के फूलों से बनाये जा रहे कुकीज की जमकर सराहना की है। अधिकांश आदिवासी क्षेत्र में महुआ का उपयोग कच्ची शराब बनाने में किया जाता है।  लेकिन अब इन महिलाओं के हाथों से महुए के फूलों से स्वादिष्ट और पौष्टिक कुकीज का रूप ले रहे हैं।

PunjabKesariकुछ ऐसे हुई शुरुआत...

जिले के राजखोह निवासी देवकी चौरे, लता मर्सकोले, नीतू अहिरवार और मंजू चौरे ने ‘अन्यका महुआ उत्पादक समूह’ बनाकर इस अनोखे व्यवसाय की शुरुआत की। उन्होंने 5-5 हजार रुपये इकट्ठा करके आदिवासी व्यंजनों को व्यावसायिक रूप देने की योजना बनाई। महुए के फूलों से कुकीज बनाने का विचार उन्हें बहुत सफल साबित हुआ।

PunjabKesariमल्टीनेशनल कंपनी ने मदद के लिए बढ़ाये हाथ

इन महिलाओं के जज्बे को देखकर एक मल्टीनेशनल कंपनी ने सीएसआर फंड से उन्हें आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराईं। महिलाओं ने कुकीज बनाने का प्रशिक्षण भी लिया। उनके उत्पाद के लिए आसपास के 13 गांवों के ग्रामीणों से महुआ एकत्र किया जाता है, जिससे कई लोगों को रोजगार मिला है।

उत्पादों की देश भर में बढ़ती मांग 

महिलाओं के महुआ कुकीज की मांग अब दिल्ली, भोपाल, हरदा, जबलपुर, सूरत, मुंबई, नागपुर जैसे शहरों में भी होने लगी है। स्थानीय मेलों और आयोजनों में भी इनके स्टॉल खूब पसंद किए जाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

171/7

20.0

Punjab Kings

Lucknow Super Giants are 171 for 7

RR 8.55
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!