Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Mar, 2025 02:36 PM

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने किया छिंदवाड़ा के राजाखोह का जिक्र
छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): रविवार के दिन पीएम मोदी का कार्यक्रम मन की बात में उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के ग्राम राजखोह में निवासरत 4 महिलाओं की जमकर तारीफ की, उन्होंने यहां महिलाओं के समूह द्वारा महुए के फूलों से बनाये जा रहे कुकीज की जमकर सराहना की है। अधिकांश आदिवासी क्षेत्र में महुआ का उपयोग कच्ची शराब बनाने में किया जाता है। लेकिन अब इन महिलाओं के हाथों से महुए के फूलों से स्वादिष्ट और पौष्टिक कुकीज का रूप ले रहे हैं।
कुछ ऐसे हुई शुरुआत...
जिले के राजखोह निवासी देवकी चौरे, लता मर्सकोले, नीतू अहिरवार और मंजू चौरे ने ‘अन्यका महुआ उत्पादक समूह’ बनाकर इस अनोखे व्यवसाय की शुरुआत की। उन्होंने 5-5 हजार रुपये इकट्ठा करके आदिवासी व्यंजनों को व्यावसायिक रूप देने की योजना बनाई। महुए के फूलों से कुकीज बनाने का विचार उन्हें बहुत सफल साबित हुआ।
मल्टीनेशनल कंपनी ने मदद के लिए बढ़ाये हाथ
इन महिलाओं के जज्बे को देखकर एक मल्टीनेशनल कंपनी ने सीएसआर फंड से उन्हें आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराईं। महिलाओं ने कुकीज बनाने का प्रशिक्षण भी लिया। उनके उत्पाद के लिए आसपास के 13 गांवों के ग्रामीणों से महुआ एकत्र किया जाता है, जिससे कई लोगों को रोजगार मिला है।
उत्पादों की देश भर में बढ़ती मांग
महिलाओं के महुआ कुकीज की मांग अब दिल्ली, भोपाल, हरदा, जबलपुर, सूरत, मुंबई, नागपुर जैसे शहरों में भी होने लगी है। स्थानीय मेलों और आयोजनों में भी इनके स्टॉल खूब पसंद किए जाते हैं।