MP: बाबा साहेब की प्रतिमा की सुरक्षा में लगे जवान, सायरन और CCTV से निगरानी, जानिए पूरा मामला

Edited By meena, Updated: 29 Mar, 2025 07:47 PM

mp soldiers engaged in the security of bhimrao ambedkar s statue

छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव में भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा इन दिनों सशस्त्र...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव में भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा इन दिनों सशस्त्र पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरे एवं सायरन की सुरक्षा में हैं। वहीं गांव में हाई अलर्ट जारी है। पिछले कई दिनों से पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और सशस्त्र पुलिस बल के जवान प्रतिमा की सुरक्षा में तैनात है। दरअसल गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बारी में 10 मार्च को गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा गांव के बाहर स्थापित की थी लेकिन 12 मार्च की रात  कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसे प्रतिमा को चुरा लिया गया।

PunjabKesari

13 मार्च की सुबह जब गांव के लोगों को इस बात का पता लगा कि गांव में स्थापित की गई भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को चोर चुरा ले गए तो तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई देखते ही देखते बारी गांव में बड़ी संख्या में दलित समुदाय एकत्र होने लगा माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। एक बार फिर उसी गांव में उसी जगह पर गांव के लोगों एवं पुलिस के सहयोग से भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ढोल नगाड़े के साथ स्थापित की गई। लेकिन गांव के लोगों डर था कि कहीं एक बार फिर सामाजिक तत्व किसी दूसरी घटना को अंजाम न दे दे। इसलिए बाबा साहब की प्रतिमा के चारों ओर एक पिंजरा बनाया गया और उसमें उन्हें रख दिया गया। प्रतिमा की ठीक ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जो कि आसपास गुजरने वाले लोगों को कमरे में कैद करता है बल्कि जैसे ही उसके पास कोई पहुंचता है सायरन बज उठता है।

PunjabKesari

सशस्त्र बल की जवान सुरक्षा में है तैनात

गांव में किसी भी तरह का माहौल खराब ना हो इसलिए छतरपुर पुलिस लगातार उसे गांव में पेट्रोलिंग कर रही है अभी भी गांव में मूर्ति की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की एक टुकड़ी मौजूद है जिसमें एक हेड कांस्टेबल एवं दो जवान हैं। सशस्त्र पुलिस बल लगातार बाबा साहब की प्रतिमा की सुरक्षा में लगे रहते हैं और आसपास होने वाले किसी भी तरह के मूवमेंट पर नजर रखते हैं। बारी गांव के सरपंच आसाराम अहिरवार बताते हैं कि मूर्ति चोरी किए जाने वाले मामले में वह मुख्य शिकायत करता है पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है। बारी गांव की जनसंख्या लगभग 5000 के आसपास है जिसमें 2800 वाटर एवं 1200 दलित वोटर है। घटना के बाद से गांव में हाई अलर्ट है और पुलिस के आला अधिकारी इस गांव पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!