Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Jan, 2026 01:57 PM

जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। खजुराहो रेलवे स्टेशन से पन्ना जा रही प्राची कोच बस बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रनगर नहर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान चालक का बस से नियंत्रण हट गया, जिससे बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए बमीठा और चंद्रनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और चालक तेज गति से बस चला रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया और दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाया।
फिलहाल बमीठा थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान:
“बस बहुत तेज चल रही थी, अचानक पलट गई। कई लोग घायल हो गए।”