MP का यह गांव कश्मीर से भी खूबसूरत, एक बार गए तो नहीं होगा आने का मन

Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Mar, 2025 11:59 AM

this village of mp is more beautiful than kashmir

मध्य प्रदेश का गुलावट गांव, जिसे लोटस वैली के नाम से भी जाना जाता है

इंदौर। मध्य प्रदेश का गुलावट गांव, जिसे लोटस वैली के नाम से भी जाना जाता है, इंदौर, मध्य प्रदेश से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर स्थित एक प्राकृतिक सौंदर्य स्थल है। यह स्थान अपने विशाल जलाशय में खिले लाखों कमल के फूलों के लिए प्रसिद्ध है, जो लगभग 300 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। 

PunjabKesariआकर्षण के मुख्य बिंदु:

कमल के फूलों से सजी झील: यहां के जलाशय में सफेद और लाल कमल के फूल खिलते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

बांस का बगीचा: झील के किनारे स्थित घना बांस का जंगल इस स्थान को और भी सुंदर बना देता है, जहां सैर करना एक सुखद अनुभव है। 

नौकायन और फोटोग्राफी: कमल से सजी झील में नौकायन का आनंद लिया जा सकता है, जो कश्मीर की डल झील में शिकारा सवारी जैसा अनुभव देता है। फोटोग्राफी और प्री-वेडिंग शूट के लिए भी यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

जानिए कैसे पहुंचे गुलावट लोटस वैली

गुलावट लोटस वैली इंदौर शहर से लगभग 20-25 किलोमीटर की दूर है। इंदौर से निजी वाहन या टैक्सी के माध्यम से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। निकटतम हवाई अड्डा देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा है, जो इंदौर में स्थित है। ​

गुलावट लोटस वैली अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण एक आदर्श पर्यटन स्थल है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यादगार समय बिता सकते हैं।​

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!