Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jul, 2025 05:10 PM

इंदौर में महिला के साथ रेप का मामला आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने भारतीय खेल प्राधिकरण के रेफरी विनय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म और रुपए लेकर नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने विनय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
इंदौर की तिलक नगर पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर भारतीय खेल प्राधिकरण के रेफरी विनय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म और रुपए लेकर नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद विनय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी विनय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी का झांसा देकर पीड़िता से लाखों रुपए अकाउंट में डलवाए। साथ ही शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया। अब इस मामले में पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।