Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 07:32 PM

गुजरात में कल बुधवार को पुल टूटने की घटना के बाद से मध्य प्रदेश में भी ख़ास सावधानी बरती जा रही है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : गुजरात में कल बुधवार को पुल टूटने की घटना के बाद से मध्य प्रदेश में भी ख़ास सावधानी बरती जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के बाद सभी पुल-पुलियाओं की जांच की जा रही है। इंदौर में भी कुछ ऐसे पुल है जो वर्षों पुराने हैं। ऐसे में प्रशासन ने इनकी भी जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर आशीष सिंह की मानें तो इंदौर के तीन इमली चौराहे पर बना ब्रिज में मामूली क्रेक नजर आए हैं।
विभाग के इंजीनियर लगातार इसकी जांच कर रहे है और इसे दुरुस्त करने का प्रयास भी किया जा रहा है। हालांकि पुल की स्थिति ऐसी भी नहीं है कि भविष्य में कोई हादसा हो। फिलहाल प्रशासन द्वारा शहर में मौजूद सभी ब्रिज की समय-समय पर जांच की जा रही है।