Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jul, 2025 05:29 PM

इस मामले में पीड़िता ने थाना लसुड़िया में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की लसुड़िया पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवती को बदनाम करने और अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शारिक पिता अब्दुल हकीम निवासी उज्जैन के रूप में हुई है। इस मामले में पीड़िता ने थाना लसुड़िया में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई।
जिसमें पीड़िता के अनुसार, करीब 9-10 महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर शारिक से दोस्ती हुई थी। इस दौरान शारिक ने पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी सामान्य तस्वीरें निकालकर एक फर्जी प्रोफाइल बना ली। इसके बाद आरोपी ने उस फर्जी आईडी के जरिए अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए और बदनाम करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा।
डर के कारण पीड़िता ने आरोपी को 15 हजार रुपए भी दे दिए, लेकिन इसके बावजूद आरोपी की ब्लैकमेलिंग जारी रही। जिसमें लसुड़िया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी शारिक को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।