Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jul, 2025 12:59 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर रहवासियों ने हमला कर दिया
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर रहवासियों ने हमला कर दिया, महिलाओं ने दुकान पर पत्थर से हमला किया। क्षेत्र में शराब की दुकान को लेकर लोग काफी परेशान थे, कई बार प्रदर्शन किया और कई बार पुलिस को शराब की दुकान बंद करने की सूचना भी दी लेकिन रहवासियों की कोई भी सुनवाई नही हुई फिर गुस्साए लोगों ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी।
यह मामला बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग की शराब दुकान का है, जहाँ लंबे समय से लोग क्षेत्र में शराब की दुकान से परेशान थे। रविवार रात को लोगों ने पुलिस के सामने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की वहीं शराब विक्रेताओं के साथ मारपीट भी की थी।
शराब विक्रेता को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी, बाणगंगा पुलिस का कहना है कि घटना के दो घंटे के बाद भी कोई फरियादी शिकायत करने नही पुहंचा है। अगर शिकायत कोई करता है तो हम कार्यवाही करेंगे।