इंदौर में सुमित्रा महाजन से जीतू पटवारी की बंद कमरे में मुलाकात, सियासी हलचल तेज

Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 01:07 PM

sumitra mahajan and jitu patwari held a closed door meeting intensifying politi

इंदौर में सियासी सरगर्मी उस वक्त बढ़ गई, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने उनके आवास पहुंचे। यह मुलाकात औपचारिक शिष्टाचार से आगे बढ़कर...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में सियासी सरगर्मी उस वक्त बढ़ गई, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने उनके आवास पहुंचे। यह मुलाकात औपचारिक शिष्टाचार से आगे बढ़कर राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय तक बातचीत चली, जिससे इस भेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

बंद कमरे में लंबी चर्चा, कयासों का दौर

मुलाकात के दौरान जीतू पटवारी और सुमित्रा महाजन के बीच बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा हुई। बातचीत के विषय को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे मौजूदा राजनीतिक हालात, संगठनात्मक मुद्दों और संभावित रणनीतियों से जोड़कर देख रहे हैं। इसी गोपनीयता ने बैठक को और भी खास बना दिया।

मीडिया को रखा गया दूर, सुरक्षा और गोपनीयता पर जोर

इस मुलाकात के दौरान मीडिया को पूरे मामले से दूर रखा गया। न तो किसी तरह कि प्रतिक्रिया दी गई है और न ही बैठक के दौरान कैमरों को अनुमति मिली। इससे साफ संकेत मिलता है कि बातचीत को पूरी तरह निजी और गोपनीय रखने पर जोर दिया गया, ताकि किसी तरह की अटकलें या गलत संदेश बाहर न जाए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी, संगठनात्मक संकेत

मुलाकात के समय कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे सहित कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति को संगठनात्मक समन्वय और राजनीतिक समर्थन के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। इस भेंट के बाद इंदौर की राजनीति में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं और आने वाले दिनों में इसके निहितार्थ सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!