Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jul, 2025 04:14 PM

इंदौर जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र में कैटरिंग का काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र में कैटरिंग का काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेंद्र सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल, उमेंद्र सिंह कल शाम को आजाद नगर क्षेत्र में एक चाय की दुकान के पास गंभीर रूप से घायल मिला था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। जिसमें परिजन ने बताया कि इलाके में ब्रिज निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने उमेंद्र के साथ मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया।
घटना की सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जिसमें पुलिस के द्वारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।